scorecardresearch
 

83 First Look: रणवीर सिंह की वर्ल्ड चैंपियन टीम फाइनल, सामने आया पोस्टर

83 First Look: पोस्टर में रणवीर सिंह के अलावा दूसरे एक्टर्स भी अपने-अपने कैरेक्टर के लुक में शानदार नजर आ रहे हैं. क्रिकेट यूनिफॉर्म, बैट और बॉल लिए सभी एक्टर्स टीम इंडिया की तरफ पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
83 First Look Poster
83 First Look Poster

Advertisement

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फर्स्ट लुक पोस्टर में रणवीर सिंह और उनकी पूरी टीम बैट और बॉल लिए जोश में नजर आ रही है. रणवीर सिंह और फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने 83 का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप की ओरिजनल टीम की फोटो भी साझा की है.   

पोस्टर में रणवीर सिंह के अलावा दूसरे एक्टर्स भी अपने-अपने कैरेक्टर के लुक में शानदार नजर आ रहे हैं. क्रिकेट यूनिफॉर्म, बैट और बॉल लिए सभी एक्टर्स किसी क्रिकेटर से कम नहीं लग रहे हैं. कबीर खान निर्देश‍ित 83 में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं. उनका लुक शुरू से ही चर्चा में रहा है. हो भी क्यों ना, उनके लुक को काफी हद तक कपिल देव जैसा बनाया गया है. वहीं बाकी एक्टर्स भी अपने कैरेक्टर के मुताबिक ही नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A phenomenal victory that left the whole country in awe of the Indian Cricket Team. Here are the champions who brought home the World Cup in 1983! 🇮🇳 Presenting the First Look of 83. #ThisIs83 #83FirstLook #AkkineniNagarjuna @ranveersingh @kabirkhankk @annapurnastudios @deepikapadukone @ipritamofficial #SupriyaYarlagadda @vishnuinduri #SajidNadiadwala @reliance.entertainment @fuhsephantom @vibrimedia @nadiadwalagrandson #GlobalCinemas @zeemusiccompany @83thefilm @pankajtripathi @tahirrajbhasin @actorjiiva @saqibsaleem @thejatinsarna @iamchiragpatil @dinkersharmaa @nishantdahhiya @harrdysandhu @issahilkhattar @ammyvirk @adinathkothare @dhairya275 @rbadree

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

'कपिल के शैतानों का तूफान', एक साथ नजर आई रणवीर सिंह की '83' टीम

देखें ओरिजनल क्रिकेट चैंपियंस की फोटो

रणवीर सिंह और कबीर खान ने फर्स्ट लुक के साथ ही एक और पोस्टर शेयर की है. इसमें फिल्म की क्रिकेट टीम के अलावा 1983 के असली क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन टीम की फोटो है. फोटो के ऊपर ओरिजनल टीम है.

View this post on Instagram

#ThisIs83 @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @vishnuinduri @ipritamofficial @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany @pvrpictures @83thefilm . @pankajtripathi @tahirrajbhasin @actorjiiva @saqibsaleem @thejatinsarna @iamchiragpatil @dinkersharmaa @nishantdahhiya @harrdysandhu @issahilkhattar @ammyvirk @adinathkothare @dhairya275 @rbadree

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

83 Movie Character Poster: टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर मान सिंह के रोल में पंकज त्रिपाठी, लुक रिवील

Advertisement

बता दें फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, चिराग पाटिल, जीवा, जतिन सरना, धैर्य करवा, आदिनाथ कोठारे, आर बद्री, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी शामिल हैं. जारी किए गए फर्स्ट लुक से पहले फिल्म के सभी कैरेक्टर्स का लुक भी सामने आ चुका है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं. उन्होंने कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है. फिलहाल, उनका लुक अभी सामने नहीं आया है. यह फिल्म इसी साल रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement