scorecardresearch
 

83 Movie Character Poster: मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में साकिब सलीम का लुक आया सामने

फिल्म 83 के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर ये नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ये वो डेविल है जिसने हमें जीत की ओर आगे बढ़ाया. कमबैक किंग मिलिए जिम्पा से. मोहिंदर जिम्मी अमरनाथ.

Advertisement
X
साकिब सलीम
साकिब सलीम

Advertisement

क्रिकेटर सुनील गावस्कर के किरदार में ताहिर राज भसीन और के. श्रीकांत के लुक में एक्टर जीवा का पोस्टर सामने आने के बाद रणवीर सिंह की फिल्म 83 के निर्माताओं ने अब मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में एक्टर साकिब सलीम का लुक जनता के सामने रखा है.

साकिब सलीम का लुक

फिल्म 83 के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर ये नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ये वो डेविल है जिसने हमें जीत की ओर आगे बढ़ाया. कमबैक किंग मिलिए जिम्पा से. मोहिंदर 'जिम्मी' अमरनाथ.'

फिल्म 83 रोज अपनी रिलीज के करीब पहुंच रही है. ऐसे में निर्माता इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के पोस्टर और कंटेंट के साथ देश को उत्साहित करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. रोज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के किरदार को निभाने वाले एक्टर्स का लुक सामने आ रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

He's the devil who drove us to victory. Meet Jimpa, the comeback king, Mohinder “Jimmy” Amarnath! #ThisIs83 @ranveersingh @saqibsaleem @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #SajidNadiadwala @vishnuinduri @ipritamofficial @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany @pvrpictures #KapilsDevils #RanveerSingh #SaqibSaleem #MohinderAmarnath #JimmyAmarnath #Jimmy #Jimpa #KabirKhan #Cricket #Film #HindiCinema #Bollywood #Movies #Sports #WorldCup #CricketWorldCup #Entertainment

A post shared by 83 (@83thefilm) on

ये है फिल्म की स्टारकास्ट

फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. रणवीर सिंह इस फिल्म में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे है. तो वही, सुनील गावस्कर के रोल में ताहिर राज भसीन, मोहिंदर अमरनाथ के रोल में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रोल में चिराग पाटिल संग अन्य हैं.

रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका में नजर आने वाली है. ये रणवीर और दीपिका की शादी के बाद साथ में पहली फिल्म होगी. इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है.

फिल्म 83 की कहानी 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत के बारे में है. देश की 'सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म' के रूप में फेमस हो रही 83 को 10 अप्रैल 2020 के दिन हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement