scorecardresearch
 

रणवीर सिंह की 83 में उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेम एक्टर कर रहे हैं रवि शास्त्री का रोल

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर बन रही फिल्म 83 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग और तैयारियों से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही हैं. लगभग फिल्म के बड़े किरदारों की कास्टिंग पूरी हो चुकी है.

Advertisement
X
83 में रवि शास्त्री का रोल प्ले कर रहे धैर्य कारवा
83 में रवि शास्त्री का रोल प्ले कर रहे धैर्य कारवा

Advertisement

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर बन रही फिल्म 83 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग और तैयारियों से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही हैं. लगभग फिल्म के बड़े किरदारों की कास्टिंग पूरी हो चुकी है. रणवीर सिंह, पूर्व कप्तान कपिल देव की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. जबकि हरफनमौला खिलाड़ी रवि शास्त्री की भूमिका के लिए उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेम एक्टर धैर्य कारवा को कास्ट किया गया है.

धैर्य ने हालिया इंटरव्यू में 83 में काम करने और किरदार की तैयारी को लेकर अपने अनुभव साझा किए. हाल ही में खबर आई कि धर्मशाला में फिल्म में काम कर रहे सितारों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जा रही हैं. इसके अलावा फिल्म के सितारे जिन खिलाड़ियों का किरदार निभा रहे हैं उनसे मुलाक़ात कर उनकी पर्सनालिटी की जानकारी ले रहे हैं.

Advertisement

हालांकि अभी तक धैर्य और रवि शास्त्री की मुलाकात नहीं हुई है. बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक धैर्य ने इस बारे में कहा, "वे रवि शास्त्री से मिलना चाहते हैं. मैंने उनके बारे में कई सारे रोचक किस्से सुने हैं. मैं अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रहा हूं."

View this post on Instagram

No #sweat !! I will get there 😎 📸 : @naren.j

A post shared by Dhairya Karwa (@dhairya275) on

अपने किरदार की तैयारी को लेकर धैर्य ने कहा, "मैं उनके बारे में वो हर चीज जानने की कोशिश कर रहा हूं. उनकी बॉडी लैंग्वेज फॉलो करने के लिए मैं उनके इंटरव्यूज और वीडियोज देख रहा हूं. मैं पिछले पांच महीनों से क्रिकेट खेल रहा हूं. उनकी (रवि शास्त्री) स्टाइल और उनके बोलने के ढंग को फॉलो करने की कोशिश कर रहा हूं."

बता दें कि मौजूदा समय में रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं. वे अपनी कॉमेंट्री स्किल्स के लिए भी जानें जाते हैं. धैर्य ने कहा, "मेरे लिए उनका रोल प्ले करना एक बड़ी जिम्मेदारी है. साथ ही ये मेरे लिए सम्मान की बात भी है. मैं इस रोल को प्ले करने को लेकर प्रेसराइज्ड फील कर रहा हूं. इस रोल के लिए मैंने ऑडीशन दिया और मैं सेलेक्ट हो गया."

Advertisement

धैर्य ने कहा, "ऑडीशन में मुझे रवि शास्त्री बन कर अपने करियर के बारे में इंट्रोडक्शन देना था. अब मुझे ये रोल जिम्मेदारी के साथ निभाना है."

Advertisement
Advertisement