scorecardresearch
 

वादा निभाने फैन के बेटे की शादी में पहुंचे आमिर

फिल्म थ्री इडियट्स का रणछोड़ दास याद है आपको, रणछोड़ दास उर्फ रैंचो अपने एक फैन से किया गया वादा पूरा किया. इसी वजह से बनारस में एक शादी बन गई बेहद खास.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

फिल्म थ्री इडियट्स का रणछोड़ दास याद है आपको, रणछोड़ दास उर्फ रैंचो अपने एक फैन से किया गया वादा पूरा किया. इसी वजह से बनारस में एक शादी बन गई बेहद खास. थ्री इडियट्स का रणछोड़ दास उर्फ आमिर खान बनारस तो पहुंचा लेकिन उससे पहले उसने पटना में बिहार के मशहूर लिट्टी-चोखा का लुत्फ भी उठाया.

गौरतलब है कि जब आमिर खान थ्री इडियट्स के प्रमोशन के लिए बनारस में थे और वेश बदलकर लोगों से मिल रहे थे. दरअसल, आमिर खान उस ऑटोवाले के बेटे की शादी में शरीक होने वाराणसी पहुंचे जिसके ऑटो को उन्होंने थ्री इटियट्स के प्रमोशन के दौरान इस्तेमाल किया था.

ऑटोवाले रामलखन उर्फ नथुनी ने आमिर खान को तब बनारस की गलियों में अपने ऑटो से खूब सैर कराई थी. आमिर ने किराये के एवज में नथुनी को सोने की रिंग दी थी और वादा किया था कि बेटे की शादी में बाराती बनूंगा. रामलखन खुद बेटे की शादी का कार्ड लेकर मुंबई गए और बाकायदा आमिर, उनकी पत्नी किरण राव और उनके बच्चे के साथ फोटो भी खिंचवाई. अब आमिर अपना पुराना वादा निभाया.

Advertisement

चंदौली में रहने वाला नथुनी के बेटे राजीव की शादी बनारस के महमूरगंज में रहने वाली विजेता से हुई. इसी शादी में शरीक होने आमिर बनारस पहुंचे. बाराती, घराती के साथ-साथ प्रशासन ने भी आमिर की अगवानी में स्पेशल तैयारी कर रखी थी..

Advertisement
Advertisement