बॉलीवुड सितारे आमिर खान 'फेरारी की सवारी' फिल्म की सफलता की कामना कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि शुक्रवार को प्रदर्शित यह फिल्म '3 इडियट्स' से ज्यादा सफल रहेगी.
आमिर ने इस फिल्म के प्रीमियर के अवसर पर कहा, 'मैं यहां पूरी टीम को शुभकामनाएं देने आया हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई है और शरमन अच्छे अभिनेता हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि जिन्होंने भी '3 इडियट्स' देखी हो, वे 'फेरारी की सवारी' भी देखें. हम चाहते हैं कि यह फिल्म '3 इडियट्स' से ज्यादा सफल हो.'
'फेरारी की सवारी' राजेश मापुस्कर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है और विधु विनोद चोपड़ा ने इसका निर्माण किया है.
फिल्म का सम्पादन करने वाले राजकुमार हीरानी ने बताया, 'फिल्म इस इरादे से नहीं बनाई गई कि यह 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यवसाय करे. यदि हमारा इरादा ऐसा होता तो हम हर साल कम से कम एक फिल्म बनाते. हमने तीन साल में एक फिल्म बनाई है. यदि पैसा कमाना मुद्दा होता तो हम हर साल दो फिल्में बना रहे होते.'
'फेरारी की सवारी' एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपने बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होता है.