हिंदी फिल्म जगत में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान विश्व की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक की दुनिया में छाये हुए हैं और 29 लाख से भी अधिक प्रशंसकों के साथ बालीवुड सितारों में वह सबसे उपर चल रहे हैं.
दुनियाभर के 50 करोड़ से भी अधिक लोगों के दिलों पर राज करने वाली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर आमिर खान के आधिकारिक पेज को पसंद:लाइक: करने वालों की संख्या 2,947,359 है जो बालीवुड की अन्य हस्तियों के मुकाबले बहुत ज्यादा है .
इन दिनों अपनी नयी फिल्म ‘डेली बेली’ को लेकर सुखिर्यों में चल रहे आमिर खान ने इस फिल्म का पहला पोस्टर फेसबुक पर जारी किया और अपने चाहने वालों से इसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया मांगी. डेली बेली के इस पोस्टर को अब तक 13016 लोगों ने पसंद किया और 5156 लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है जो काफी सकारात्मक है.
इस शानदार प्रतिक्रिया से उत्साहित आमिर खान ने लिखा, ‘दोस्तों, पोस्टर पर आपने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी,धन्यवाद. यह वास्तव में बहुत ही मनोरंजक फिल्म है. डेली बेली आपको पूरी तरह दीवाना बना देगी.’ इसके बाद आमिर ने फिल्म का प्रोमो भी फेसबुक पर जारी किया. आमिर अक्सर अनुभव बताने और प्रशंसकों की राय जानने के लिये फेसबुक का इस्तेमाल करते रहते हैं.
लोकप्रियता के इस क्रम में बालीवुड के ‘दंबग’ स्टार सलमान खान का नंबर आता है जो 2,312,507 प्रशंसकों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. इन दिनों में अपनी नयी फिल्म ‘रेडी’ को लेकर सुखिर्यों में चल रहे बालीवुड के ‘एक्शन स्टार’ सलमान खान अपने मित्र आमिर से अलग वीडियो के जरिये अपने प्रशंसकों से जुड़ते हैं.
सलमान ने इन दिनों, श्रोताओं को बेहद पसंद आ रहे अपनी फिल्म ‘रेडी’ के गीत ‘कैरेक्टर ढीला’ को फेसबुक पर जारी किया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने पसंद किया है और उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
फेसबुक पर प्रशंसकों के लिहाज से ‘देशी गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा तीसरे नंबर पर चल रही हैं जिनके ‘पेज’ को 2,048,968 लोगों ने ‘लाइक’ किया है.
प्रियंका अपने चाहने वालों को लगातार अपने अनुभव और विचार बताती रहती हैं. गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में किये गये भूख हड़ताल का समर्थन करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘अन्ना हजारे को देशभर से व्यापक समर्थन मिला है. इसमें उल्लेखनीय बात यह है कि देश के युवा उनके समर्थन में आ रहे हैं. मैं भी इस अभियान में उनका समर्थन करती हूं.’
फेसबुक पर 1,810,481 प्रशंसकों के साथ अभिनेता रणबीर कपूर चौथे, ‘किंग खान’ शाहरूख 1,711,881 चाहने वालों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. फेसबुक पर ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार के पेज को 1,702,464 लोगों ने लाइक किया है और वह छठे पायदान पर हैं.