विद्या बालन के फिल्मों में शानदार काम ने शायद ‘परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान को भी इतना अधिक प्रभावित कर दिया है कि उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विद्या के साथ काम करने की इच्छा जताई है.
विद्या ने आर बाल्की की ‘पा’ में अमिताभ बच्चन के साथ, विशाल भारद्वाज की ‘इश्किया’ में नसीरूद्दीन शाह के साथ, राजकुमार गुप्ता की ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में रानी मुखर्जी के साथ, मिलन लुथरिया की ‘द डर्टी पिक्चर’ में और सुजॉय घोष की ‘कहानी’ में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.
परफेक्शनिस्ट स्टाइल के लिए विद्या की आमिर के साथ इतनी तुलना की जाने लगी है कि इंडस्ट्री के कुछ लोग उन्हें ‘फिमेल आमिर खान’ तक की संज्ञा देते हैं.
आमिर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि विद्या को हमें सिर्फ उसी के नाम से बुलाना चाहिए. वह काफी प्रतिभावान है और शानदार अभिनेत्री है. मैं उसके साथ काम करना पसंद करूंगा.