scorecardresearch
 

आमिर खान की ‘पीपली लाइव’ आस्कर की दौड़ से बाहर

आमिर खान की ‘पीपली लाइव’ आस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है. किसानों की समस्याओं पर बनी यह फिल्म विदेशी भाषा वर्ग में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी लेकिन अंतिम नौ में जगह नहीं बना सकी.

Advertisement
X

आमिर खान की ‘पीपली लाइव’ आस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है. किसानों की समस्याओं पर बनी यह फिल्म विदेशी भाषा वर्ग में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी लेकिन अंतिम नौ में जगह नहीं बना सकी.

Advertisement

निर्माता आमिर खान की इस फिल्म को ‘राजनीति’ और ‘उड़ान’ समेत 27 फिल्मों पर तरजीह देकर आस्कर में भेजने के लिये चुना गया था. आमिर खान अभिनीत आशुतोष गोवारीकर की ‘लगान’ 2001 में आस्कर की दौड़ में अंतिम पांच तक पहुंची थी लेकिन अर्जेंटीना की ‘नो मैंस लैंड’ से हार गई थी. इसके बाद 2007 में ‘तारे जमीं पर’ भी आस्कर से खाली हाथ लौटी.

निर्देशक अनुषा रिजवी की पहली फिल्म ‘पीपली लाइव’ किसानों की आत्महत्या पर मीडिया के रवैये पर एक सटीक व्यंग्य है. इसमें रंगमंच के कई बड़े कलाकारों ने अभिनय किया है.

आस्कर के विदेशी भाषा वर्ग के लिये 66 में से नौ फिल्मों का चयन किया गया है. इसमें से पांच अंतिम दौड़ में शामिल होंगी जिनका खुलासा 25 जनवरी को किया जायेगा.

आस्कर की दौड़ में शामिल फिल्मों में मेक्सिको के गोंजालेस इनारितू की ‘ब्युटीफुल’, अल्जीरिया की ‘होर्स ला लोइ’, कनाडा की ‘इसेंडाइस’, डेनमार्क की ‘इन अ बेटर वर्ल्ड’, यूनान की ‘डागटूथ बाय योर्गोस लैंटिमोस’, जापान की ‘कंफेशंस’, दक्षिण अफ्रीका की ‘लाइफ अबव आल’ प्रमुख हैं.

Advertisement

83वें आस्कर पुरस्कार 27 फरवरी 2011 को हालीवुड के कोडक थिएटर में दिये जायेंगे.

Advertisement
Advertisement