scorecardresearch
 

‘धोबी घाट’ के पहले प्रदर्शन के दौरान गैर-मौजूद होंगे आमिर

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी नयी फिल्म ‘धोबी घाट’ के निर्देशन का जिम्मा तो अपनी पत्नी किरण राव को सौंपने का फैसला किया ही था अब इसके पहले शो के प्रदर्शन की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर डाल दी है. बतौर निर्देशक ‘धोबी घाट’ किरण की पहली फिल्म है.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी नयी फिल्म ‘धोबी घाट’ के निर्देशन का जिम्मा तो अपनी पत्नी किरण राव को सौंपने का फैसला किया ही था अब इसके पहले शो के प्रदर्शन की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर डाल दी है. बतौर निर्देशक ‘धोबी घाट’ किरण की पहली फिल्म है.

आमिर ने अपनी हर फिल्म की शुरुआत मीडिया के सामने प्रदर्शन से करने की एक नयी परंपरा शुरू की थी. उन्होंने ‘तारे जमीं पर’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘गजनी’, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीपली लाइव’ का भी प्रदर्शन पहले मीडिया के सामने ही किया था.

लेकिन पिछले तीन सालों में यह पहला मौका है कि ‘धोबी घाट’ के पहले शो के प्रदर्शन के दौरान वह मौजूद नहीं रहेंगे. आमिर ने यह फैसला मीडिया की उन खबरों के बाद किया जिसमें अनुषा रिजवी ने आमिर के बारे में कहा था कि निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘पीपली लाइव’ के विपणन और प्रचार पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया था.

Advertisement

अनुषा के मुताबिक, गलत तरीके से चीजें पेश करने से प्रचार नहीं मिलता. आमिर के करीबी सूत्रों के मुताबिक, किरण सहित ‘धोबी घाट’ की समूची विपणन टीम उनके फैसले से हैरान है.

सूत्रों ने बताया ‘आमिर उन्हें केंद्र में रखना चाहते हैं और लोगों को यह बताना चाहते हैं कि यह किरण राव की फिल्म है. इसलिए 17 नवंबर को फिल्म की पहली झलकियां जब दिखायी जाएंगी तो आमिर वहां मौजूद नहीं होंगे.’

Advertisement
Advertisement