बॉलीवुड स्टार आमिर खान अगले महीने होने वाले 61 बर्लिन फिल्म महोत्सव में ज्यूरी सदस्य के रूप में नजर आयेंगे.
सात सदस्यीय ज्यूरी की अध्यक्षता इतावली अमेरिकी अभिनेत्री इसाबेल रोस्सेल्ली करेंगी. इन लोगों को 10 से 20 फरवरी तक चलने वाले महोत्सव में गोल्डेन और सिल्वर बियर पुरस्कार विजेताओं को चुनना है.