मेगास्टार अमिताभ बच्चन के भव्य जन्म दिन के बाद अब उनकी पोती आराध्या का जन्मदिन है. वह 16 नवम्बर को एक साल की हो जाएगी. ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि आराध्या का पहला जन्मदिन पारिवारिक स्तर पर मनाया जाएगा.
मैजिक बस के बच्चों के साथ बाल दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, 'समय तेजी से गुजर जाता है. वह (आराध्या) एक वर्ष की हो जाएगी. आराध्या की पहली दिवाली के लिए हमारे घर पर परिवार और मित्र सभी थे, लेकिन पहले जन्मदिन को हम पारिवारिक स्तर पर मनाना चाहते हैं. इसमें परिवार और मेरे माता-पिता शरीक होंगे.'
मैजिक बस एक गैर सरकारी संगठन है, जो गरीब तबके के बच्चों की खेल प्रतिभा और उनमें खेल भावना का विकास करता है.