scorecardresearch
 

आराध्या का पहला जन्मदिन परिवार में मनेगा

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के भव्य जन्म दिन के बाद अब उनकी पोती आराध्या का जन्मदिन है. वह 16 नवम्बर को एक साल की हो जाएगी. ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि आराध्या का पहला जन्मदिन पारिवारिक स्तर पर मनाया जाएगा.

Advertisement
X

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के भव्य जन्म दिन के बाद अब उनकी पोती आराध्या का जन्मदिन है. वह 16 नवम्बर को एक साल की हो जाएगी. ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि आराध्या का पहला जन्मदिन पारिवारिक स्तर पर मनाया जाएगा.

Advertisement

मैजिक बस के बच्चों के साथ बाल दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, 'समय तेजी से गुजर जाता है. वह (आराध्या) एक वर्ष की हो जाएगी. आराध्या की पहली दिवाली के लिए हमारे घर पर परिवार और मित्र सभी थे, लेकिन पहले जन्मदिन को हम पारिवारिक स्तर पर मनाना चाहते हैं. इसमें परिवार और मेरे माता-पिता शरीक होंगे.'

मैजिक बस एक गैर सरकारी संगठन है, जो गरीब तबके के बच्चों की खेल प्रतिभा और उनमें खेल भावना का विकास करता है.

Advertisement
Advertisement