scorecardresearch
 

‘आरक्षण’ ने पहले सप्ताह में किया 58 करोड़ का व्यवसाय

फिल्मकार प्रकाश झा अपनी फिल्म 'आरक्षण' की सफलता से खुश हैं. इसके प्रदर्शन से पहले काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी लेकिन पहले ही सप्ताह में इस फिल्म ने 58.5 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया है.

Advertisement
X
फिल्म आरक्षण
फिल्म आरक्षण

फिल्मकार प्रकाश झा अपनी फिल्म 'आरक्षण' की सफलता से खुश हैं. इसके प्रदर्शन से पहले काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी लेकिन पहले ही सप्ताह में इस फिल्म ने 58.5 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया है.

Advertisement

देखें फिल्म आरक्षण की तस्वीरें

झा ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘मैं 'आरक्षण' को मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूं. मुझे बहुत से बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों के दिलों को छू रही है.’

'आरक्षण' भारतीय शिक्षा तंत्र में जाति आधारित आरक्षण प्रणाली के संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म है.

देखें अमिताभ बने आइटम ब्वॉय...

इसमें दलित विरोधी टिप्पणियां होने के डर से पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया था.

वैसे पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक दिन बाद ही फिल्म के प्रदर्शन पर से रोक हटा ली गई थी. उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त को यह प्रतिबंध हटाया गया. फिल्म 12 अगस्त को प्रदर्शित हुई थी.

देखें बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया पुस्तक का विमोचन

Advertisement

झा ने कहा, ‘इस फिल्म को प्रदर्शित करना अप्रत्याशित रूप से कठिन लड़ाई थी. मैं उम्मीद करना हूं कि किसी भी अन्य फिल्मकार को उन स्थितियों से न गुजरना पड़े जिनसे मैं गुजरा हूं. मैं दुनियाभर के दर्शकों से मिले समर्थन के लिए उनका बहुत शुक्रगुजार हूं. कई लोग अपना समर्थन जता रहे हैं और यह बहुत खुशी की बात है.’ फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, मनोज बाजपेयी और प्रतीक बब्बर ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Advertisement
Advertisement