बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश एवं अभिषेक बच्चन 'लव शव ते चिकन खुराना' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में कुणाल कपूर एवं हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में है.
नील ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं मांस नहीं खाता, लेकिन यह पकवान सभी शाकारियों के लिए है. इसे छोड़िएगा मत. यह समीर शर्मा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है.'
'लव शव ते चिकन खुराना' दो नवंबर को प्रदर्शित होगी.
अभिषेक ने ट्विटर पर कहा, 'लव शव ते चिकन खुराना' के संगीत ने दीवाना बना दिया है. मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता. कुणाल एवं समीर को शुभकामनाएं.'