सिने अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा है कि वे समाजसेवी अन्ना हजारे की तरह किसी अच्छे उद्देश्य के लिए काम करने वाले व्यक्ति को हमेशा समर्थन देंगे.
फोटो गैलरी: अभिषेक बच्चन की अनदेखी तस्वीरें
अपनी एक फिल्म के प्रचार के सिलसिले में लखनऊ आये अभिषेक ने अन्ना को समर्थन देने के बारे में सवाल पूछे जाने पर संवाद्दाताओ से कहा कि वे ऐसे राष्ट्रहित के काम लगे ‘एक्स वाई अथवा जेड’ हर एक का समर्थन करेंगे.
फोटो गैलरी: ऐश्वर्या की कुछ अनदेखी तस्वीरें
उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि मुम्बई में शुरू हो रहे अन्ना हजारे के अनशन के दौरान वह फिल्म नगरी में नहीं रह पायेंगे, क्योंकि उनके शूटिंग और फिल्म प्रचार के बहुत से कार्यक्रम लगे हुए है.
यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में वह अथवा उनके परिवार के अन्य सदस्य चुनाव प्रचार में भाग लेगे अथवा नहीं अभिषेक का दो टूक जबाव था ‘नहीं’.
इस उल्लेख पर कि उनके परिवार ने (अमिताभ उत्तर प्रदेश के ब्रांड अम्बेस्डर रह चुके है) इससे पहले बढ-चढ़कर उत्तर प्रदेश का प्रचार किया है, अभिषेक ने कहा कि प्रदेश के लिए प्रचार करना राजनीतिक प्रचार से अलग है.