बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इनदिनों गोवा में अब्बास मस्तान की फिल्म ‘प्लेयर्स’ की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन अचानक उन्होंने मुंबई का रूख किया और इसकी वजह भी थी.
आखिर उनकी पत्नी ऐश्वर्य राय और रितिक रोशन की फिल्म ‘गुजारिश’ की स्पेशल स्क्रीनिंग जो थी.
ट्वीटर पर जूनियर बच्चन ने लिखा, ‘गुजारिश वाकई जादू सरीखी है. संजय बिल्कुल जीनियस हैं. मेरे अनुसार फिल्म में सबकुछ पर्फेक्ट है. यह सम्मोहित कर देती है.’
रितिक के लिए विशेष तौर पर जूनियर बच्चन ने लिखा, ‘मरे दोस्त को बड़ी सलामी. तुम्हें सारा श्रेय.’ और हां, उन्होंने अपनी मिसेज का जिक्र करना नहीं भूला.
अभिषेक ने लिखा, ‘और मिसेज अद्भूत थीं. इतनी मुश्किल भूमिका को उन्होंने यूं ही और इतनी गरिमा के साथ निभा दिया.’