बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान ने बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें मद्यपान करने वालों की आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 25 साल कर दी गयी है.
वीडियोः जाम छलकाने पर सरकारी पहरा बॉलीवुड को अखरा
जनहित याचिका दायर करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘इस जनहित याचिका के माध्यम से मैं मद्यपान को बढ़ावा नहीं दे रहा हूं बल्कि मैं भारत में युवकों के संवैधानिक अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा हूं. जब 21 साल के एक व्यक्ति को विवाह, मतदान और अनेक अन्य कार्य करने की इजाजत है, तो उसे मद्यपान जैसी किसी भी कानूनी गतिविधि में शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए.’
पढ़ें: ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में काम करने को लेकर अनिच्छुक थे इमरान
‘जाने तू या जाने ना’ और ‘डेल्ही बेली’ सितारा ने कहा कि राज्य सरकार की यह कार्रवाई एक लोकतांत्रिक देश में रहने वाले नागरिक के मौलिक अधिकारों का हनन है.