scorecardresearch
 

देश को जोड़ने का माध्‍यम बने राजनीति: सोनाक्षी

'दबंग' जैसी कामयाब फिल्‍म में दमदार अभिनय का जलवा बिखेरने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा ने इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में भी सबका दिल जीत लिया.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्‍हा
सोनाक्षी सिन्‍हा

'दबंग' जैसी कामयाब फिल्‍म में दमदार अभिनय का जलवा बिखेरने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा ने इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में भी सबका दिल जीत लिया.

Advertisement

नफरत के बीज बोने वाले राजनेताओं को आड़े हाथों लेते हुए सोनाक्षी ने कहा कि राजनीति देश को जोड़ने का माध्‍यम होना चाहिए, तोड़ने का नहीं. उन्‍होंने कहा कि राजनीति हमेशा से ही अनिश्चितताओं से भरा रही है.

सोनाक्षी ने कहा कि इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में वे जाने-माने नेता व अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की बेटी की हैसियत से नहीं, बल्कि देश की बेटी की हैसियत से बोल रही हैं. श्रोताओं ने भी तालियां बजाकर सोनाक्षी का उत्‍साह बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.

देश के मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि शांति के लिए शक्ति का समान विभाजन होना जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि इस बारे में कुछ काम हमारा है और कुछ काम देश को करना है.

युवाओं का उत्‍साह बढ़ाते हुए सोनाक्षी ने कहा कि नई पीढ़ी को देश के विकास में अहम किरदार निभाना चाहिए. किसी को भी विकास में बाधा नहीं बनना चाहिए.

Advertisement
Advertisement