scorecardresearch
 

‘स्पाइडरमैन’ के लिये अभिनेता चुनने की दौड़ शुरू

सोनी की आगामी फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ में ‘पीटर पार्कर’ का किरदार अदा करने की दौड़ में अभिनेता एरन जॉनसन सबसे आगे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

सोनी की आगामी फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ में ‘पीटर पार्कर’ का किरदार अदा करने की दौड़ में अभिनेता एरन जॉनसन सबसे आगे हैं.

‘स्पाइडर मैन’ के चौथे संस्करण में मुख्य अभिनेता बनने की इस दौड़ में जिस एक और नाम पर चर्चा चल रही है वह है ‘टर्मिनेटर साल्वेशन’ के अभिनेता एंटन येल्चिन.

महीनों से जॉनसन के नाम को लेकर अटकलें जारी हैं क्योंकि वह ‘पीटर पार्कर’ के किरदार के लिये सबसे उपयुक्त माने जा रहे हैं.

फिल्म ‘किक एस’ में एक आम किशोर से सुपरहीरो बनने के उनके किरदार को सराहा गया था.

मार्क वेब के निर्देशन में बनने वाले ‘स्पाइडर मैन’ के चौथे संस्करण में मुख्य किरदार के लिये येल्चिन का नाम भी चर्चा में है. येल्चिन ‘स्टार ट्रेक’ और ‘टर्मिनेटर साल्वेशन’ में अभिनय कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement