भारतीय अभिनेत्री राखी सावंत, भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन और टीवी कलाकार रतन राजपूत की तरह अब पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा भी एक रियलिटी शो में अपना शौहर चुनेंगी.
पिछले सप्ताह शुरू हुए कार्यक्रम ‘कौन बनेगा मीरा पति’ में अभिनेत्री मीरा 13 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेंगी. फिलहाल सभी उम्मीदवार गुलाब का फूल या ताजमहल का प्रतीक चिह्न देकर मीरा का दिल जीतने में लगे हैं.
मीरा ने दो दिन पहले ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पास हजारों प्रस्ताव हैं, मैं नहीं जानती कि कुछ लोग इतनी ईष्या क्यों रखते हैं.’