अभिनेत्री पूजा बेदी ने स्वीकार किया है कि वह पुस्तक प्रेमी हैं और किस तरह पुस्तकों से लगाव के बाद उनके मन में अपने पति फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से अलग होने का विचार आया.
पूजा ने कहा कि किताबों से लगाव के बाद मेरा जीवन बदल गया. मैंने डॉक्टर स्पेंसर जॉनसन की एक किताब 'हू मूव्ड माइ चीज' पढ़ी और फिर मेरे मन में तलाक का विचार आया.
पूजा ने कहा कि मैंने महसूस किया कि मेरे जीवन की हर मुश्किल और खालीपन मेरे द्वारा रचित है. मुझे मजबूती से अपने नए जीवन की शुरुआत करनी चाहिए. किताब पढ़ने के बाद मेरा जीवन हमेशा के लिए बदल गया.