अभिनेत्री ऐश्वर्या राय कान फिल्म समारोह में इस साल भी रेड कार्पेट पर चलेंगी. लेकिन 65वें कान फिल्म समारोह में उनकी उपस्थिति खास कारण से होगी. वह यहां एड्स के खिलाफ लड़ाई के लिए अनुदान एकत्र करने में मदद देंगी.
ऐश्वर्या 24-25 मई को कान में होंगी और लॉ'रियल पेरिस-एएमएफएआर (द अमेरिकन फाउंडेशन फॉर एड्स रिसर्च) के रात्रि भोज में शामिल होंगी, जिसका आयोजन एड्स के खिलाफ लड़ाई में वित्तीय अनुदान एकत्र करने के लिए किया जाएगा.
ऐश्वर्या ने एक बयान जारी कर कहा, '11 गौरवपूर्ण वर्ष.. अब तक की यात्रा स्मरणीय रही है. इस साल मैं विशेष रूप से एएमएफएआर के रात्रि भोज में शामिल होकर एड्स के खिलाफ लड़ाई के लिए अनुदान एकत्र करने में उनकी मदद करूंगी.' 65वें कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 16-27 मई के बीच हो रहा है.