scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय होंगी मधुर भंडारकर की ‘हिरोइन’

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन 64वें कान फिल्‍म समारोह में हिस्‍सा लेने पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
X
ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन 64वें कान फिल्‍म समारोह में हिस्‍सा लेने पहुंच चुकी हैं.

Advertisement

खास बात यह है कि ऐश्वर्या राय बच्चन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘हिरोइन’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी. भंडारकर और यूटीवी के इस साझा निर्माण के बारे में कान फिल्म समारोह में औपचारिक तौर पर घोषणा की जाएगी.

अपनी पिछली फिल्मों की तरह ही भंडारकर इस फिल्म के शीषर्क और मुख्य पात्र के साथ न्याय करते हुए फिल्म अभिनेत्रियों के जीवन के धुंधले पक्ष पर रोशनी डालेंगे.

ऐश्वर्या को फिल्म की मुख्य भूमिका दिए जाने के बारे में जानकारी देते हुए एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘ऐश्वर्या इस फिल्म से जुड़ने को तैयार हो गई हैं. मधुर और ऐश्वर्या इस बारे में 13 मई को कान फिल्म समारोह में घोषणा करेंगे.’’

इससे पहले इस भूमिका के लिए करीना कपूर के नाम पर विचार किया गया था और स्क्रिप्ट पर कई बार की बातचीत के बाद करीना ने बड़ी विनम्रता से इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. सूत्र ने कहा कि फिल्म की कहानी में मामूली का बदलाव किया गया है, बाकी सब कुछ कुल मिलाकर ज्यों का त्यों है.

Advertisement
Advertisement