scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय के गर्भवती होने की बात छिपाई: मधुर भंडारकार

‘फैशन’ जैसी बेहद लोकप्रिय फिल्म बनाने वाले मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के गर्भवती होने के बाद उनकी महत्वकांक्षी फिल्म ‘हीरोइन’ के रूक जाने से वह ‘सदमे’ की हालत में पहुंच गये थे. ऐश्वर्या इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं.

Advertisement
X

Advertisement

‘फैशन’ जैसी बेहद लोकप्रिय फिल्म बनाने वाले मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के गर्भवती होने के बाद उनकी महत्वकांक्षी फिल्म ‘हीरोइन’ के रूक जाने से वह ‘सदमे’ की हालत में पहुंच गये थे. ऐश्वर्या इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं.

भंडारकर ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह कई दिनों तक तनाव की स्थिति में रहे क्योंकि ‘हीरोइन’ उनकी अब तक कि सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना थी.

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा ‘हीरोइन परियोजना रूक जाने के बाद आज मैं अपने कार्यालय में अकेला बैठा हूं.....जिस परियोजना पर मैं पिछले डेढ़ साल से खून पसीना बहा रहा था, उसे मैं ऐसे ही बंद नहीं होने देता. यह मेरे करियर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना होने जा रही थी.’

भंडारकर ने कहा कि वह इस तथ्य को लेकर सदमें में आ गये थे कि ‘सच उनसे छिपाया गया.’ भंडारकर महसूस करते हैं कि यदि उन्हें 64वें कान फिल्म महोत्सव में फिल्म की घोषणा होने के बाद भी बता दिया गया होता तो चीजों को अच्छे से संभाला जा सकता था.

Advertisement
Advertisement