भारतीय अभिनेत्री और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन 83वें ऑस्कर समारोह में पहुंचीं तो मानो सबकी नजरें उन पर ही टिक गई. रेड कारपेट पर वह अपने पति बच्चन के साथ मनमोहक अंदाज में नजर आईं.
ऐश्वर्या ने मशहूर ब्रांड अरमानी के परिधान और आकषर्क आभूषण पहन रखे थे. दूसरी ओर अभिषेक ने पारंपरिक सूट पहन रखा था.
भारतीय संगीतकार ए आर रहमान पत्नी सायरा के साथ रेड कारपेट पर नजर आए. रहमान ने सुनहरे रंग की शेरवानी पहने हुये थी, जबकि शायरा पूरे पारंपरिक लिबास में थीं.
भारतीय सुंदरी ऐश्वर्या के अलावा हॉलीवुड की सुंदरियों ने भी परिधानों के लिहाज से इस मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. अभिनेत्री ग्विनयेथ पाल्ट्रो और हेली बेरी का अंदाज भी देखने लायक था.