बालीवुड अभिनेता रितिक रोशन का मानना है कि पर्दे पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनका अच्छा तालमेल बहुत अच्छा है.
ऐश्वर्या के साथ अभिनीत संजय लीला भंसाली की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘गुजारिश’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आये रितिक रोशन ने कहा, ‘‘पर्दे पर हम दोनों का तालमेल बिल्कुल सही है. हम दोनों में फिल्मों के लिए उत्साह और कार्य को लेकर रुख एक जैसा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अच्छी तरह याद है जब मैंने दस वर्ष पहले ऐश्वर्या के साथ एक विज्ञापन के लिए पहली बार शॉट दिया था, तब से अब तक हम दोनों के बीच तालमेल बरकरार है.’’ वेबसाइट बालीवुड गासिप्स ने रितिक के हवाले से कहा, ‘‘पहले मैं ऐश्वर्या को अपने द्वारा दिये गए शॉट्स दिखाया करता था और कई बार ऐसा होता था कि वह उस पर बिना कोई प्रतिक्रिया दिये बाहर चली जाती थीं. इस पर मैं अपने आप से कहता कि मुझे यह शाट फिर से करने पड़ेंगे.’’
उन्होंने कहा कि दो लोगों के बीच संवाद का स्तर और ईमानदारी तभी आती है जब आप दोस्त हों और आपका अहम आडे न होता हो. रितिक और ऐश्वर्या इससे पहले बालीवुड फिल्म ‘धूम दो’ और ‘जोधा अकबर’ में साथ काम कर चुके हैं और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं, क्योंकि दर्शकों ने पर्दे पर दोनों के अभिनय को काफी पसंद किया.