scorecardresearch
 

पर्दे पर ऐश्वर्या के साथ बेहतर तालमेल: रितिक

बालीवुड अभिनेता रितिक रोशन का मानना है कि पर्दे पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनका अच्छा तालमेल बहुत अच्छा है.

Advertisement
X

बालीवुड अभिनेता रितिक रोशन का मानना है कि पर्दे पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनका अच्छा तालमेल बहुत अच्छा है.

Advertisement

ऐश्वर्या के साथ अभिनीत संजय लीला भंसाली की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘गुजारिश’ के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली आये रितिक रोशन ने कहा, ‘‘पर्दे पर हम दोनों का तालमेल बिल्कुल सही है. हम दोनों में फिल्मों के लिए उत्साह और कार्य को लेकर रुख एक जैसा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अच्छी तरह याद है जब मैंने दस वर्ष पहले ऐश्वर्या के साथ एक विज्ञापन के लिए पहली बार शॉट दिया था, तब से अब तक हम दोनों के बीच तालमेल बरकरार है.’’ वेबसाइट बालीवुड गासिप्स ने रितिक के हवाले से कहा, ‘‘पहले मैं ऐश्वर्या को अपने द्वारा दिये गए शॉट्स दिखाया करता था और कई बार ऐसा होता था कि वह उस पर बिना कोई प्रतिक्रिया दिये बाहर चली जाती थीं. इस पर मैं अपने आप से कहता कि मुझे यह शाट फिर से करने पड़ेंगे.’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि दो लोगों के बीच संवाद का स्तर और ईमानदारी तभी आती है जब आप दोस्त हों और आपका अहम आडे न होता हो. रितिक और ऐश्वर्या इससे पहले बालीवुड फिल्म ‘धूम दो’ और ‘जोधा अकबर’ में साथ काम कर चुके हैं और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं, क्योंकि दर्शकों ने पर्दे पर दोनों के अभिनय को काफी पसंद किया.

Advertisement
Advertisement