scorecardresearch
 

बच्चन बहू ऐश्‍वर्या बन गयी आदर्श सेलेब्रिटी मां...

बच्चन ‘बहू’ ऐश्वर्या राय आदर्श सेलेब्रिटी माओं की सूची में शीर्ष स्थान हथियाने में सफल हुयी हैं. एक मेट्रीमोनियल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में 54 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पूर्व मिस वर्ल्ड के पक्ष में अपना वोट दिया.

Advertisement
X

बच्चन ‘बहू’ ऐश्वर्या राय आदर्श सेलेब्रिटी माओं की सूची में शीर्ष स्थान हथियाने में सफल हुयी हैं. एक मेट्रीमोनियल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में 54 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पूर्व मिस वर्ल्ड के पक्ष में अपना वोट दिया, वहीं उनके बाद 27 प्रतिशत लोगों ने करिश्मा कपूर को आदर्श मां करार दिया.

Advertisement

सर्वेक्षण के जरिए पता लगाया जा रहा था कि कौन सी बॉलीवुड अदाकारा फिल्मी भूमिका के साथ ही मां की भूमिका में भी बेहतर रही हैं. आदर्श सेलेब्रिटी मॉम की होड़ में अदाकारा मलायिका अरोड़ा खान और लारा दत्ता का नाम भी शामिल था.

हॉलीवुड में आदर्श मां का खिताब गया है एंजेलिना जोली को. उनके पक्ष में 67 प्रतिशत वोट आए. बहरहाल, सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि अगर प्रियंका चोपड़ा मां बनती हैं तो वह सबसे ज्यादा आदर्श मां बनेंगी और इसके बाद करीना कपूर का नाम आता है.

हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल को ‘सबसे ज्यादा लोकप्रिय सेलेब्रिटी मां-बेटी जोड़ी’ के तौर पर चुना गया है.

Advertisement
Advertisement