बढ़ती महंगाई के लिए वे न तो मनमोहन सिंह सरकार को कोसते हैं, न किसी और को. अजय देवगन ने मौके पर जड़ा चौका और सिंहम के हिट होते ही अपनी कीमत बढ़ा दी.
उनके एक दोस्त का तर्क है कि महंगाई के इस जमाने में उनका यह कदम किसी लिहाज से गलत नहीं है. एक बात और कही जा रही है कि सलमान के बाद इस साल के सुपर हिट हीरो अजय कीमत बढ़ाकर अपनी कामयाबी का परचम लहराना चाहते हैं.
वैसे अजय को हमेशा यह मलाल रहा कि फिल्मों की कामयाबी के बावजूद उन्हें खान सितारों जैसा दर्जा नहीं दिया गया.
खुलकर कहें तो बॉलीवुड के टॉप पांच सितारों में शुमार न होने की कसक अजय को काफी समय से रही है. लेकिन उनके एक करीबी डायरेक्टर उनसे पूछ ही बैठे कि आखिर कीमत बढ़ाकर वे क्या करेंगे. क्योंकि रोहित शेट्टी से उन्हें फुरसत नहीं और उनके साथ कीमत की कोई टेंशन नहीं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.