scorecardresearch
 

अक्षत वर्मा: बॉलीवुड का अनूठा खिलाड़ी

भारतीय युवाओं को अपनी भाषा और शब्दों की बाजीगरी से उन्होंने ऐसा आकर्षित किया कि वे फिल्म इंडस्ट्री का एक हॉट नाम बन गए. दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए करने वाले अक्षत दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

Advertisement
X
अक्षत वर्मा
अक्षत वर्मा

Advertisement

अक्षत वर्मा  40 वर्ष

भारतीय युवाओं को अपनी भाषा और शब्दों की बाजीगरी से उन्होंने ऐसा आकर्षित किया कि वे फिल्म इंडस्ट्री का एक हॉट नाम बन गए. दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए करने वाले अक्षत दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

वे कैलिफोर्निया में पढ़ते थे. उन्होंने डेल्ही बेली की स्क्रिप्ट 25 साल की उम्र में 1996 में ही लिख डाली थी. उन्होंने कॉलेज के बाद बतौर जर्नलिस्ट और एड कॉपीराइटर के तौर पर लगभग तीन साल के लिए काम किया है, और इन दोनों ही पेशों की झ्लक डेल्ही बेली में मिलती है.

इस फिल्म के अधिकतर किरदार उन्होंने अपने आसपास से ही लिए थे. यह आर्थिक मंदी ही थी जिसने उन्हें फिर से डेल्ही बेली की स्क्रिप्ट के बारे में सोचने और भारत लौटने के लिए मजबूर किया. वे भारतीय युवा और मध्यवर्गीय मानस को बखूबी समझ्ते हैं. उनकी कोशिश अपनी हर फिल्म और स्क्रिप्ट में नया करने की है.
खबर हैः वे अपनी पहली फिल्म यूटीवी के साथ डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
प्रेरणाः जसपाल भट्टी और वुडी एलेंस की फिल्में.
''मैं उन सभी नई कहानियों को भारत में कहने की कोशिश करना चाहता हूं जो यहां पहले कभी नहीं कही गईं या जिन्हें कहा नहीं गया.''
टेबल पर पड़ी सौ स्क्रिप्ट में से किरण ने इत्तेफाकन डेल्ही बेली को उठाया. उन्होंने इसे पढ़ा तो वे हंस-हंस कर लोटपोट हो गई.
आमिर खान, अभिनेता

Advertisement
Advertisement