बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी बेटी को पहली बार गोद में उठाने के बाद भावुक हो गए थे. अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने मंगलवार सुबह बच्ची को जन्म दिया था. दोनों के पहले बेटे का नाम आरव (10 वर्ष) है.
अक्षय ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'अपने बच्चे को पहली बार गोद में उठाने से बड़ा कोई अहसास नहीं होता. मैं चाहता हूं कि मैं आप को बता सकूं कि इस वक्त मैं कितना खुश हूं.'
उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी के इस विशेष समय में, मैं आप सभी से मिले प्यार के लिए शुक्रिया देना चाहता हूं.'
अक्षय ने मंगलवार को कहा था कि उनकी बेटी अपनी मां और नानी (डिम्पल कपाड़िया) जैसी दिखती है.