अक्षय कुमार भले ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ हों मगर आजकल वे सुडोकू खिलाड़ी बन गए हैं. जब से उनकी सास डिंपल कपाडिया ने उन्हें सुडोकू खेलना सिखाया है वह उसका खूब आनंद ले रहे हैं.
लंदन में अक्षय की नयी फिल्म ‘पटियाला हाउस’ की शूटिंग के दौरान सुडोकू खेलते हुए अक्षय और उनकी सास के बीच संबंधों में और प्रगाढ़ता आयी.
अक्षय ने बताया, ‘शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे सुडोकू खेलना सिखाया, मुझे यह खेल बहुत पसंद आया, हमने साथ में यू ट्यूब पर कई वीडियो देखी. मैं उन्हें और अपने बेटे को थीम पार्क लेकर गया. हमने खूब मजे किए.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी सास के साथ बहुत आसानी से घुलमिल जाता हूं.
दरअसल मैं अपनी पत्नी ट्विंकल से ज्यादा अपनी सास से घुलामिला हूं, मेरी सास और मुझमें काफी समानताएं हैं. फिल्म में मेरी मां के रूप में उनका किरदार निभाना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा.’ मजे की बात तो यह है कि फिल्म में अक्षय बॉलीवुड की मशहूर फिल्मी जोड़ी श्रृषि कपूर और डिंपल कपाडिया के बेटे की भूमिका में हैं.
अक्षय का कहना है कि ऐसे मंजे हुए कलाकारों के काम के प्रति समर्पण को देखकर मैं दंग रह जाता हूं.