scorecardresearch
 

असिन के 'मराठी शिक्षक' बने अक्षय कुमार

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोटमकमल को अपनी आगामी फिल्म 'खिलाड़ी 786' के लिए मराठी सीखनी पड़ी और उनका कहना है कि इसके लिए उन्हें अपने सह-अभिनेता अक्षय कुमार से काफी बेहद मदद मिली.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और असिन
अक्षय कुमार और असिन

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोटमकमल को अपनी आगामी फिल्म 'खिलाड़ी 786' के लिए मराठी सीखनी पड़ी और उनका कहना है कि इसके लिए उन्हें अपने सह-अभिनेता अक्षय कुमार से काफी बेहद मदद मिली.

Advertisement

फिल्म के प्रचार के दौरान 27 वर्षीय असिन ने कहा, 'मुझे मराठी सीखनी पड़ी लेकिन अक्षय से बेहद मदद मिली क्योंकि वह धाराप्रवाह मराठी बोलते हैं और मेरे सारे संवाद हिंदी में है जिसमें मराठी भाव है और मैं पहली बार एक मराठी लड़की इंदु तेंदुलकर का किरदार कर रही हूं.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए, इसमें बहुत मजा आया. मैं अपने किरदार में पूरी तरह डूब गई और उम्मीद है इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.'

असिन की आखिरी दो फिल्में 'हाउसफुल 2' और 'बोल बच्चन' काफी सफल रही थी और उन्हें 'खिलाड़ी 786' से यही सफलता दोहराने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement