scorecardresearch
 

सब में एक खलनायक बसता है: इमरान हाशमी

बॉलीवुड में ‘सीरियल किसर’ की छवि रखने वाले इमरान हाशमी का कहना है कि हर आदमी में एक खलनायक बसता है, जिसे लोग दूसरों को दिखाने से बचते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड में ‘सीरियल किसर’ की छवि रखने वाले इमरान हाशमी का कहना है कि हर आदमी में एक खलनायक बसता है, जिसे लोग दूसरों को दिखाने से बचते हैं.

कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने वाले हाशमी से खलनायक की भूमिकाएं सहज ढंग से निभा पाने की वजह पूछे जाने पर कहा, ‘हम सभी में कई सारे उजले पक्षों के साथ ही एक धुंधला या स्याह पक्ष होता है लेकिन हम इसके बारे में बताने से शर्माते हैं. मैं इसको लेकर सहज हूं.’

हाशमी महेश भट्ट के नाटक ‘द लास्ट सैल्यूट’ देखने राष्ट्रीय राजधानी आए थे. यह नाटक अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पर जूता फेंकने वाले इराकी पत्रकार मुंतदर अल जैदी की किताब और उनकी जिंदगी पर आधारित है.

‘मर्डर’, ‘गैंगस्टर’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभा चुके इमरान हाशमी इस हफ्ते ‘मर्डर 2’ के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ‘मर्डर 2’ में इंसान के इसी स्याह पक्ष को दिखाने की कोशिश की गई है और इसमें हाशमी की एक बार फिर नकारात्मक भूमिका है.

Advertisement

बॉलीवुड के बैड ब्वॉय ने कहा, ‘जिंदगी बिल्कुल ठीक-ठीक नहीं है, वास्तविक स्थितियों में भी काली परछाइयां होती हैं और इसे दिखाना आवश्यक है. नयी फिल्म में मैंने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है जो अपनी जिंदगी में आई एक लड़की के कारण गंभीर समस्याओं में फंस जाता है.’

Advertisement
Advertisement