scorecardresearch
 

'भैय्याजी सुपरहिट' में सनी, अमीषा का नया अवतार

फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के प्रदर्शन के एक दशक बाद सनी देओल के साथ 'भैय्याजी सुपरहिट' में काम कर रही अमीषा पटेल का कहना है कि दर्शक इसके जरिए दोनों के दूसरे पक्ष को देख पाएंगे। अमीषा इस फिल्म में काम कर काफी खुश हैं.

Advertisement
X
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल

Advertisement

फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के प्रदर्शन के एक दशक बाद सनी देओल के साथ 'भैय्याजी सुपरहिट' में काम कर रही अमीषा पटेल का कहना है कि दर्शक इसके जरिए दोनों के दूसरे पक्ष को देख पाएंगे. अमीषा इस फिल्म में काम कर काफी खुश हैं.

अमीषा ने कहा, 'मैं और सनी 'गदर' के 10 साल बाद 'भैय्याजी सुपरहिट' से साथ आ रहे हैं और यह एक असाधारण फिल्म होगी. इसके जरिए मैं और सनी बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगे.'

37 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'यह गदर का अगला भाग नहीं है. यह एक हास्य फिल्म है. यह एक मसाला फिल्म है और इसमें सनी दोहरी भूमिका में हैं. इसलिए यह काफी मजेदार है.'

अमीषा खुद की निर्माण कम्पनी के बैनर तले फिल्म 'देसी मैजिक' में दोहरी भूमिका में नजर आएंगी. इसकी शूटिंग अक्टूबर और नवम्बर के आसपास शुरू होगी. अमीषा ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
Advertisement