scorecardresearch
 

ब्‍लैके के जले हुए सेट पर हो रही है केबीसी की शूटिंग

फिल्‍म ब्‍लैक के दौरान आग लगने से राख हो गए सेट पर अमिताभ बच्‍चे कौन बनेगा करोड़पति की  शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
X

राख से उठकर महल खड़ा करने जैसी ही कहानी है नोएडा के फिल्म सिटी स्टूडियो के सोलहवीं वीं मंजिल की. सालों पहले ‘ब्लैक’ की शूटिंग के दौरान आग लगने से जलकर राख हो गई यह मंजिल एकबार फिर यहां सज संवर कर तैयार हो चुकी है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन यहां ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के चौथे संस्करण की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा है, ‘हम लोग बहुत मेहनत से ब्लैक की शूटिंग करते थे. रणबीर कपूर और सोनम संजय लीला भंसाली के सहायक थे. मैं देखता था कि दोनों ही रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार निभा रही आएशा को घंटों अभिनय की बारीकियां समझाते थे. भंसाली भी हमसे बेहतरीन अभिनय कराने के लिए प्रयासरत थे.’

उन्होंने लिखा है कि काफी काम हो चुका था. एक रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई और सेट जल गया. गनीमत थी कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. जो सेट जला था, वह लाजवाब था. फरवरी 2004 में ब्लैक का सेट जलकर राख हो जाने से भंसाली को गहरा नुकसान हुआ था लेकिन बिग बी ने उन्हें निराश न होने तथा फिर से शूटिंग करने के लिए समझाया.

Advertisement

अमिताभ ने लिखा है कि भंसाली दोबारा उस जगह पर नहीं गए. उन्हें लगा कि वह जगह उनके लिए शुभ नहीं है. अब इसी स्थान पर केबीसी की शूटिंग चल रही है. केबीसी का प्रसारण सोनी चैनल पर होगा. चैनल ने अमिताभ के लिए स्टूडियो में लकड़ी का एक छोटा लेकिन शानदार कॉटेज बनवाया है.

बिग बी ने लिखा है कि इस खूबसूरत कॉटेज में वे अजीब सा महसूस करते हैं. उनके लिए तो उनकी छोटी सी वैनिटी वैन ही काफी है जो स्टूडियो के दरवाजे के समीप खड़ी रहती है. वैसे कॉटेज बेहद शानदार है और जरूरत का हर सामान वहां मौजूद है. बीग बी ने चैनल की अपेक्षाओं के साथ न्याय कर पाने की उम्‍मीद जताई है.

Advertisement
Advertisement