scorecardresearch
 

जन्मदिन पर रजनीकांत को बिग बी, धोनी ने दी बधाई

सुपरस्टार रजनीकांत के 62वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनके प्रशंसकों ने विशेष प्रार्थनायें आयोजित की हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और महेंद्र सिंह धोनी
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और महेंद्र सिंह धोनी

सुपरस्टार रजनीकांत के 62वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनके प्रशंसकों ने विशेष प्रार्थनायें आयोजित की हैं. इस सितारे के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि हाल ही में किडनी रोग से उबरे रजनी इन दिनों कहीं अज्ञात स्थान पर विश्राम कर रहे हैं.

Advertisement

एक बस कंडक्टर से अपने जीवन का सफर शुरू करने वाले रजनी को दिग्गज फिल्म निर्माता के. बालाचंदर ने मौका दिया था. इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा के पर्दे पर रंग जमा दिया. रजनीकांत का वास्तविक नाम शिवाजी रॉव गायकवाड़ है. फिल्मों में उनके एक्शन दृश्यों को दर्शकों द्वारा हमेशा ही सराहा गया है.

इस साल उनकी सिर्फ एक ही फिल्म आई. वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रावन’ में पर्दे पर दिखाई दिये. उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘कोचादियां’ है.

चेन्नई में उनके प्रशंसकों ने इस अवसर पर कई परमार्थ कार्यक्रम भी आयोजित किये. रेडियो चैनलों पर भी बस रजनी की ही धूम मची रही.

द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई दी. द्रमुक की एक विज्ञप्ति के अनुसार करूणानिधि ने रजनीकांत को फोन करके उन्हें बधाई दी. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के आज 62 वें जन्म दिन पर बधाई दी.

Advertisement

बिग बी ने रजनीकांत के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की. वह इस साल के शुरुआत में ‘राणा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गये थे और इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर जाना पड़ा था.

वह गुर्दे की बीमारी से उबर रहे हैं और शहर से बाहर किसी अज्ञात स्थान पर आराम कर रहे हैं.

बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘जन्म दिन मुबारक हो रजनी. आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं जीवन में कई और उपलब्धियां हासिल करने की कामना करता हूं..आप हमेशा खुश और समृद्ध रहें.’ बच्चन (69) ने रजनीकांत के साथ ‘अंधा कानून’, ‘गिरफ्तार’ और ‘हम’ फिल्म में काम किया है. उन्होंने रजनी को एक विनम्र व्यक्ति बताया.

रजनी इस साल सिर्फ एक फिल्म में दिखे हैं, जो शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘रा-वन’ है.

आज रजनीकांत ही नहीं बल्कि क्रिकेटर युवराज सिंह का भी जन्मदिन है और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इन दोनों को जन्मदिन की बधाई दी. धोनी ने कहा, ‘मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देता हूं. युवराज ने अच्छा प्रदर्शन किया और खेल के सभी प्रारूपों में शानदार खेल दिखाया.’ उन्होंने कहा, ‘रजनी सर दक्षिण भारत से हैं और देश के अग्रणी अभिनेताओं में से हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में कामयाबी की बुलंदियों को छुआ. मैं दोनों को जन्मदिन की बधाई देता हूं.’ 30 बरस के हुए युवराज फेफडे में ट्यूमर के कारण आस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही टीम में शामिल नहीं है. उन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में वापसी का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

विश्व कप में मैन आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज ने भारत के लिये पहला मैच 2000 में खेला था. वह अभी तक 274 वनडे, 37 टेस्ट और 23 वनडे खेल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement