अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में अपने कैरियर की शुरूआत 1969 में ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के सात कलाकारों में एक कलाकार के रूप में की. हालांकि उनकी पहली फिल्म सफल नहीं रही लेकिन बच्चन ने इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक का पुरस्कार जीता.
उसके बाद 4-5 वर्षों तक अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करना पड़ा. अमिताभ की पहली सफल फिल्म थी 1973 में आई प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर'. इस फिल्म से अमिताभ की एंग्री यंगमैन जो छवि बनी तो फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
उसके बाद तो ना जाने कितनी ही फिल्मों ने अमिताभ के शानदार अभिनय की बदौलत सफलता की बुलंदियों को छुआ. 90 के दशक में एक बार फिर बिग बी के कॅरियर में बुरा वक्त आया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे. वर्ष 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें ने बिग बी को एक बार फिर सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया. उसके बाद तो वो छोटे पर्दे पर भी 'कौन बनेगा करोड़पति' और 'बिग बॉस' जैसे शो लेकर आए जो बेहद सफल रहे.
पेश है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्मोग्राफी:
1969- सात हिंदुस्तानी
1971- परवाना, आनंद, रेश्मा और शेरा, गुड्डी, प्यार की कहानी
1972- संजोग, बंसी बिरजू, पिया का घर, एक नज़र, रास्ते का पत्थर, बॉम्बे टू गोवा
1973- बड़ा कबूतर, बंधे हाथ, ज़ंजीर, गहरी चाल, अभिमान, सौदागर, नमक हराम
1974- कुंवारा बाप, दोस्त, कसौटी, बेनाम, रोटी कपड़ा और मकान, मजबूर
1975- चुपके चुपके, फरार, मिली, दीवार, ज़मीर, शोले
1976- दो अनजाने, छोटी सी बात, कभी कभी, हेराफेरी
1977- आलाप, चरणदास, अमर अकबर एंथोनी, शतरंज के खिलाड़ी, अदालत, इमान धर्म, खून पसीना, परवरिश
1978- बेशरम, गंगा की सौगंध, कसमें वादे, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर
1979- द ग्रेट गैम्बलर, गोलमाल, जुर्माना, मंज़िल, मि. नटवरलाल, काला पत्थर, सुहाग
1980- दो और दो पांच, दोस्ताना, राम बलराम, शान
1981- चश्मेबद्दूर, कमांडर, नसीब, बरसात की एक रात, लावारिस, सिलसिला, याराना, कालिया
1982- सत्ते पे सत्ता, बेमिसाल, देश प्रेमी, नमक हलाल, खुद्दार, शक्ति
1983- नास्तिक, अंधा क़ानून, महान, पुकार, कुली,
1984- इंकलाब, शराबी
1985- गिरफ्तार, मर्द
1986- एक रुका हुआ फैसला, आखिरी रास्ता
1986- जलवा, कौन जीता कौन हारा
1988- सूरमा भोपाली, शहंशाह, हीरो हीरालाल, गंगा जमुना सरस्वती
1989- तूफान, जादूगर, मैं आज़ाद हूँ
1990- अग्निपथ, क्रोध, आज का अर्जुन
1991- हम, अजूबा, इन्द्रजीत, अकेला
1992- खुदागवाह, 1994 इन्सानियत
1997- मृत्युदाता
1998- मेजर साब, बड़े मियां छोटे मियां
1999- लाल बादशाह, सूर्यवंशम, हिंदुस्तान की कसम, कोहराम, दादा भाई
2000- मोहब्बतें
2001- एक रिश्ता, अक्स, कभी ख़ुशी कभी ग़म
2002- आंखें, हम किसी से कम नहीं, अग्नि वर्षा, कांटे
2003- अरमान, मुंबई से आया मेरा दोस्त, बूम, बागबान
2004- खाकी, एतबार, देव, लक्ष्य, दीवार, क्यूं...! हो गया ना, हम कौन है, वीर-जारा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
2005- ब्लैक, वक़्त, बंटी और बबली, पहेली, सरकार, विरूद्ध, दिल जो भी कहे, एक अजनबी, अमृतधारा
2006- परिवार, डरना जरूरी है, कभी अलविदा न कहना, बाबुल
2007- एकलव्य: द रॉयल गार्ड, निशब्द, चीनी कम, शूटआउट एट लोखंडवाला, झूम बराबर झूम, राम गोपाल वर्मा की आग, ओम शांति ओम, द लास्ट लियऱ
2008- जोधा अकबर, भूतनाथ, सरकार राज, गोड तुस्सी ग्रेट हो, जमानत
2009- अलादीन, पा, दिल्ली-6