बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ की शूटिंग में एक छोटे से एक्शन के दौरान उनकी छाती में चोट लग गयी.
68 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘सेट पर एक छोटे से एक्शन के दौरान पसलियों में चोट लग गयी, सांस लेने में परेशानी हो रही है, लेकिन ज्यादा दिक्कत नहीं है.’ कुछ दिन पहले उनके बेटे जूनियर बच्चन को जयपुर में ‘बोल बच्चन’ की शूटिंग के दौरान हल्की चोट लग गयी थी.
बच्चन ने कहा, ‘मान लीजिए कि यह चोट का सीजन है, पहले अभिषेक को और अब मुझे चोट लगी. डाक्टर ने कहा कि अपने आप ठीक हो जाएगा. अब वह ठीक भी हो गया है.’ बच्चन को चोट लगने की खबर सुनकर उनके प्रशंसकों की ओर से उनके लिए ट्विटों का अंबार लग गया जिनमें उन्होंने उनके लिए चिंता जतायी.
बच्चन ने उन्हें सात्वंना देने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं, यह जल्द ठीक हो जाएगा.’ उल्लेखनीय है कि 1982 में 'कुली' फिल्म की शूटिंग में सह कलाकार पुनीत इस्सर से लड़ाई के एक दृश्य में अमिताभ गंभीर रूप ये घायल हो गए थे. उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए उनके सैकड़ों प्रशसंक कई दिनों तक अस्पताल के सामने खड़े रहे थे.