बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का अपने कॉलेज के दिनों में दिल्ली से नाता रहा है. अमिताभ कहते हैं कि उन्हें अब भी दिल्ली की सर्दी बहुत पसंद है.
पोती संग लुत्फ ले रहे हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'मुझे सर्दी में दिल्ली बहुत प्यारी लगती है. सर्दी में वहां की हवा, वातावरण, फूल, होटलों व रेस्तराओं में आने वाली कॉफी की खुशबू, गर्म कपड़े, स्कार्फ सभी कुछ अच्छा लगता है.'
धनुष के 'कोलावरी दी’ के मुरीद हुए अमिताभ बच्चन
वैसे इस सर्दी में 69 वर्षीय अमिताभ को दिल्ली के बेघर लोगों की फिक्र भी है.
बिग बी की कहानी, तस्वीरों की जुबानी उन्होंने कहा, 'यह सोचकर डर लगता है कि सड़कों पर रहने वालों का क्या होगा. ये लोग सड़कों पर कूड़े को जलाकर आग से खुद को गर्म करते दिखते हैं!! यह दुखद स्थिति है.'