हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन वर्ष 2012 का आगाज बेहद शानदार तरीके से करते हुए माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर फॉलोवरों की जंग में ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा को मात देकर पहले नंबर पर पहुंच गये.
तकरीबन दो साल पहले ट्विटर के दोस्तों की दुनिया में कदम रखने वाले बालीवुड के ‘शहंशाह’ ने फॉलोवरों की दौड़ में ट्विटर पर मौजूद बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियों को पीछे छोड़ दिया. बिग बी ने प्रियंका चोपड़ा के अलावा क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर, किंग खान शाहरूख, दबंग सलमान, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा फॉलोवर जुटाए. अमिताभ के ट्विटर पर 1,850,903 फॉलोवर हैं. ट्विटर पर बेहद सक्रिय अमिताभ ने अब तक 11,108 ट्वीट किये हैं और 19,119 लोगों ने बिग बी को लिस्टेड किया है.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने 1,841,804 प्रशंसकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. अब तक 5,693 ट्वीट करने वाली प्रियंका खुद 138 लोगों को फॉलो करती हैं जिसमें शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन शामिल हैं.
ट्विटर पर लोकप्रियता की दौड़ में कभी नंबर एक पर चल रहे रिकाडरे के शहंशाह सचिन तेंदुलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं. सचिन तेंदुलकर के 1,786,243 प्रशंसक हैं और उन्हें 18,436 लोगों ने लिस्टेड किया है. अपनी हालिया फिल्म ‘डॉन 2’ में दमदार अभिनय के लिये चर्चा में चल रहे बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख 1,612,989 फॉलोवरों के साथ चौथे नंबर पर हैं.
‘धूम 3’ में अपने नये ‘लुक’ को लेकर चर्चा में चल रहे अभिनेता अमिर खान 1,506,083 के साथ पांचवे नंबर पर पहुंच गये हैं. बालीवुड के दबंग सलमान खान 1,485,203 फालोवरों के साथ छठें नंबर पर हैं. सलमान खान को 17,486 लोगों ने लिस्टेड किया है.