बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 6' के लिए गाने की रिकॉर्डिग करते समय घबरा गए थे.
अमिताभ संगीतकार सलीम-सुलेमान के साथ यह रिकार्डिग कर रहे थे. केबीसी सात सितम्बर से प्रसारित होगा. इस शो के लिए रिहर्सल जारी है.
बिग बी ने अबने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टम्बलर डॉट काम' पर लिखा, 'मेरे विचार से किसी भी रचनात्मक कार्य के लिए सम्पूर्ण विश्राम की अवस्था होनी चाहिए. लेकिन सलीम-सुलेमान ने मुझे बैचेन और चिंतित कर दिया था.'
उन्होंने स्वीकार किया कि वह संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के साथ ज्यादा सहज महसूस करते हैं. इसके अलावा विशाल-शेखर के साथ भी काम करना शानदार अनुभव है.