एक दशक तक इंडिया इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (आईफा) से करीबी तौर पर जुड़े रहे अभिनेता अमिताभ बच्चन इस बड़े आयोजन से अलग हो गये हैं और उन्होंने कहा है कि आयोजकों को अब उनकी सेवाएं ‘नहीं चाहिये’.
बच्चन ने ट्विटर पर सभी को आश्चर्य में डालती अपनी टिप्पणी में कहा, ‘हम आईफा में नहीं आ रहे हैं. आईफा ने कहा है कि उन्हें हमारी सेवाएं नहीं चाहिये.’ उन्होंने लिखा, ‘मैं नहीं, बल्कि आईफा के आयोजक मुझे टोरंटो में नहीं चाहते. श्रीलंका में भी ऐसा ही हुआ था.’
आईफा की आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट इंटनेशनल एंटरटेनमेंट के निदेशक सब्बास जोसफ ने कहा कि उन्होंने केवल इस आयोजन के लिये ब्रांड एंबेसेडर रखने के विचार को त्यागा है, लेकिन बिग बी और आईफा को ‘एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता.’
एक वक्तव्य जारी करते हुए जोसफ ने कहा, ‘नहीं समझाये जा सकने वाले कारणों के चलते बच्चन पिछले वर्ष (श्रीलंका में) आईफा वीकेंड में भाग नहीं ले सके थे. इसके बाद से आईफा ने ब्रांड एंबेसेडर के विचार को ही त्याग दिया.’ बहरहाल, उन्होंने कहा कि आयोजकों की बच्चन के स्थान पर किसी और को ब्रांड एंबेसेडर बनाने की योजना नहीं है. {mospagebreak}
जोसफ ने कहा, ‘समारोह में बच्चन भाग क्यों नहीं ले सके थे, इस बात को वह खुद अच्छी तरह जानते हैं. आईफा और बच्चन को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता. हम इस वर्ष भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराने के प्रयास जारी रखेंगे.’ जोसफ ने कहा, ‘बच्चन के प्रति हमारे मन में अत्यधिक सम्मान की भावना होने के मद्देनजर हम उनके स्थान पर किसी और को नहीं चुन रहे हैं. बच्चन परिवार आईफा का हर वर्ष स्वाभाविक तौर पर हिस्सा रहता है. हमने इस वर्ष भी उनकी भागदारी के प्रस्ताव को उनके साथ साझा किया है.’
इस वर्ष आईफा पुरस्कार समारोह 23 से 25 जून के बीच टोरंटो में होगा. दुनिया भर के विभिन्न शहरों में वर्ष 2000 से हर साल हो रहे इस बड़े पुरस्कार आयोजन का बच्चन परिवार प्रमुखता से हिस्सा रहा है. आयोजकों और बच्चन के बीच मतभेद के पहले संकेत पिछले वर्ष मिले थे जब बिग बी और उनका परिवार श्रीलंका में हुए समारोह से दूर रहा था.
श्रीलंका में तमिलों के साथ कथित र्दुव्यवहार को लेकर साउथ इंडियन फिल्म चेम्बर ऑफ कॉमर्स के विरोध के बाद यह घटनाक्रम हुआ था. अमिताभ के पुत्र अभिषेक की फिल्म ‘रावण’ का प्रदर्शित होना भी तब बच्चन परिवार की गैर-मौजूदगी का कारण बताया गया था. बच्चन परिवार की गैर-मौजूदगी में सलमान खान ने शो का प्रबंध किया था.