मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुजरे जमाने के दिवंगत फिल्मकार यश जौहर को उनकी छठी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें फिल्म उद्योग का सबसे सज्जन व्यक्ति बताया.
शनिवार को लिखे अपने ब्लॉग में अमिताभ ने कहा, ‘आज फिल्मकार और धर्मा प्रोडक्शन के संस्थापक यश जौहर की पुण्यतिथि है. वह फिल्म उद्योग के सबसे सज्जन व्यक्ति थे.’ उन्होंने लिखा, ‘अपने बैनर की पहली फिल्म जो उन्होंने बनाई वो ‘दोस्ताना’ थी और उसमें जीनत अमान, शत्रुध्न सिन्हा और मैं था. इसे राज खोसला ने निर्देशित किया था.
मेरे साथ उनकी अगली फिल्म ‘अग्निपथ’ थी.’ मशहूर फिल्मकार करण जौहर के पिता यश जौहर की 26 जून 2004 में 74 साल की उम्र में मौत हो गई थी. अमिताभ का ब्लॉग पढ़ भावुक करण ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पिता के लिए प्यार और शुभकामना के लिए धन्यवाद. आपका ब्लॉग पढा, धन्यवाद अमित अंकल.’