scorecardresearch
 

‘बोल बच्चन’ में साथ दिखेंगे बिग बी और अभिषेक

अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘बोल बच्चन’ में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन फिर से अपना प्रसिद्ध ‘माई नेम इज एंथोनी गोनजाल्विज’ गाते दिखेंगे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘बोल बच्चन’ में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन फिर से अपना प्रसिद्ध ‘माई नेम इज एंथोनी गोनजाल्विज’ गाते दिखेंगे.

Advertisement

यह गीत पहले ‘अमर अकबर एंथोनी’ में गाया गया था, जिसमें अमिताभ एक बहुत बड़े अंडे में से निकलते दिखाए गए थे. बोल बच्चन के निर्माता इस गीत को अब नये अंदाज में फिल्माना चाहते हैं.

अमिताभ इस गीत में खुद अपनी आवाज देंगे, जबकि साथ ही इस गीत के बीच में उनके इस फिल्म के कुछ सदाबहार संवाद भी होंगे.

इस गीत में बिग बी देवगन के साथ नाचते हुये दिखाई देंगे. इससे पहले वह अपने पुत्र अभिषेक के साथ 2005 में कजरारे कजरारे गाने में नाचते हुये दिखाई दिये थे.

इस गीत को संगीतकार हिमेश रेशमियां ने संगीतबद्ध किया है, जबकि नृत्य का निर्देशन चिन्नी प्रकाश करेंगे.

Advertisement
Advertisement