बालीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार लेते समय जब दर्शकों ने खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन किया तो उनकी आंखें नम हो गईं.
अमिताभ को फिल्म ‘पा’ में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. इस फिल्म में उन्होंेने एक 13 वर्ष के बच्चे की भूमिका निभायी है जो ‘प्रोजेरिया’ नाम की बीमारी से पीड़ित है.
उन्होंने अपने ब्लाग पर कहा कि देश की राष्ट्रपति से फिल्म ‘पा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाकर बहुत गर्व महसूस हुआ लेकिन पुरस्कार लेते समय मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए वहां मौजूद दर्शक खड़े हुए तो मेरी आंखें नम हो गईं क्योंकि आमतौर पर ऐसे समारोहों में इस तरह की चीजें देखने को नहीं मिलती.
68 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल उनके कानों में कहा, मैंने आपकी फिल्म देखी है और वह मुझे बहुत अच्छी लगी. इस पर अमिताभ ने शर्माते हुए मुस्कुरा दिये.
अमिताभ के अनुसार उन्हें सबसे अधिक गर्व उस समय महसूस हुआ जब उनके पुत्र अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘पा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्माता का पुरस्कार प्राप्त किया.