scorecardresearch
 

अमिताभ ने 'द ग्रेट गैट्सबाय' के अनुभव बांटे

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन बज लुहरमैन की फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबाय' से हॉलीवुड में शुरुआत कर रहे हैं. वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि उनका अनुभव अविश्वसनीय रहा.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन बज लुहरमैन की फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबाय' से हॉलीवुड में शुरुआत कर रहे हैं. वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि उनका अनुभव अविश्वसनीय रहा.

 

Advertisement

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि किसी ऐसी फिल्म से जुड़ना बहुत खुशी की बात है जो मेरे दिमाग में कहीं न कहीं थी और मेरा इसमें काम करने का अनुभव अद्भुत रहा.

अमिताभ इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग के लिए आस्ट्रेलिया के सिडनी में हैं. यह एफ. स्कॉट फिट्जगेराल्ड की फिल्म का नया संस्करण है और अभिनेता लियोनाडरे डीकैप्रियो इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं यहां लुहरमैन की फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबाय' के लिए लियोनाडरे, टोबी मैग्वेर, केरी मुलिगन व हॉलीवुड के कुछ अन्य अच्छे कलाकारों के साथ शूटिंग कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि उनके लिए अभिनय की कला में पारंगत ऐसे कलाकारों के साथ काम करना एक सम्मान की बात है. अमिताभ ने कहा कि उन्हें अभिनय करते हुए काफी समय बीत गया है लेकिन वह महसूस करते हैं कि वह अब भी इस विधा में खुद को शिक्षित कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement