‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के हिट होने के बाद हॉलीवुड में अंनिल कपूर की मांग बढ़ गयी है. अनिल ने हाल ही में अभिनेता टॉम क्रूज के साथ ‘मिशन इंपासिबल-4’ में काम किया और अब वह ‘सिटिज’ में हॉलीवुड स्टार क्लाइव ओवन के साथ काम करने वाले हैं.
यह फिल्म रॉजर डोनाल्डसन के निर्देशन में बनेगी. इसके आगामी कांस फिल्म समारोह तक तैयार हो जाने की उम्मीद है. इस फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में भी फिल्माया जाएगा.
डोनाल्डसन ने इस फिल्म की पटकथा दोबारा लिखी है. पहले इस पटकथा को ग्लेन विलहाइड ने ‘एक्सट्रिम सिटिज’ के नाम से लिखा था. इसकी शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी . इसे मुंबई के अलावा लंदन और न्यूयॉर्क में फिल्माया जाएगा.