scorecardresearch
 

अनुष्‍का-रणबीर का रास्‍ता एक लेकिन बातें अलग

हाल ही रानी मुखर्जी की जगह यशराज की नई डार्लिंग के खिताब पर बुरी तरह से उखड़ते हुए अनुष्का शर्मा ने इस बार खुद रानी का जिक्र किया मगर कुछ अलग अंदाज में.

Advertisement
X
रणबीर-अनुष्‍का
रणबीर-अनुष्‍का

Advertisement

हाल ही रानी मुखर्जी की जगह यशराज की नई डार्लिंग के खिताब पर बुरी तरह से उखड़ते हुए अनुष्का शर्मा ने इस बार खुद रानी का जिक्र किया मगर कुछ अलग अंदाज में.

आजकल रणबीर सिंह (बैंड बाजा बारात में उनके हीरो) के साथ अफेयर की बातों को पहले मुस्कराकर टालने वाली बंगलुरू कन्या अब इस रिश्ते के नाम पर बुरी तरह से खीझ जाती हैं.
रणबीर के साथ उनकी शादी तय होने की चर्चा पर सदमा लगने के हाव-भाव दिखाने के साथ ही उन्हें रानी मुखर्जी की याद आ गई. बकौल अनुष्का, अभी तक रानी की शादी कराने के पीछे पड़ने वाले अब उन्हें निशाना बना रहे हैं. वे तीखे अंदाज में कहती हैं कि हमें क्या सिर्फ शादियां करने का ही काम बचा है?

दूसरी ओर रणबीर सिंह का नाम सुनते ही वे जिस अंदाज में पहले शरमाती, फिर लजाती हैं और फिर अच्छे दोस्त होने को लेकर हौले-हौले मुस्कराती हैं, उससे एक बात पक्की हो जाती है कि भले ही दोनों के बीच बैंड बाजे वाला रिश्ता होने में शायद देरी हो (हालांकि उनके दोस्त इस खबर को पक्का कर रहे हैं) लेकिन मामला पूरी तरह से हवा में नहीं है, वरना अनुष्का जिस बात पर मीडिया को लानत-मलानत भेजती हैं, उसी बात पर रणबीर मुस्कराते हुए संदेश दे जाते हैं कि वक्त आने पर सच का सबको पता चल जाएगा. जब वे अनुष्का को 'मोर दैन फ्रेंड' कहते हैं तो फिर कहने और सुनने को बहुत कुछ बचता भी नहीं.

Advertisement
Advertisement