उनके माता-पिता उत्तराखंड के देहरादून से हैं, लेकिन उनका जन्म बंगलुरू में हुआ है और वहीं शिक्षा भी ली है. लेकिन मॉडलिंग के चलते उन्हें मुंबई आना पड़ा. जब वे रब ने बना दी जोड़ी की सीधी-सादी गृहिणी तानी से बदमाश कंपनी की ग्लैमरस बुलबल बनीं तो सब देखते रह गए.
वे अभिनेत्रियों की नई पीढ़ी के उलट किसी फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं हैं. इसीलिए तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे अभिनेत्री बन जाएंगी. उन्होंने 15-16 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी. यशराज फिल्म में ब्रेक मिलने के बारे में वे इतना ही कहती हैं कि उनकी तस्वीरें एक विज्ञापन एजेंसी से उन तक पहुंची थीं.
बैंड बाजा बारात की श्रुति कक्कड़ का बिंदास अंदाज ही था जिसने उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन दिलवाया. उनमें गजब का आत्मविश्वास है और वे एकदम बिंदास अंदाज अपनाने में यकीन रखती हैं.
शौक हैः तरह-तरह की किताबें पढ़ना.
खूब देखती हैं: दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे.
नजर रहेगीः रणवीर सिंह के साथ लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल और विशाल भारद्वाज की मटरू की बिजली का मन डोला, जिसमें वे अजय देवगन के साथ नजर आएंगी.
''कॅरियर के शुरू में ही कई किरदारों और कई कलाकारों संग काम करने का मौका मिला, जो वाकई जबरदस्त अनुभव है.'' -अनुष्का शर्मा
अनुष्का एक बेहतरीन और सधी हुई अदाकारा हैं.-शाहिद कपूर, अभिनेता