scorecardresearch
 

अरशद वारसी अब डांस पर बनायेंगे फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी भले ही कोरियोग्राफी से काफी आगे निकल गए हैं लेकिन अब वह डांस पर एक फिल्म बनाकर अपने पहले प्यार की ओर लौटना चाहते हैं.

Advertisement
X
अरशद वारसी
अरशद वारसी

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी भले ही कोरियोग्राफी से काफी आगे निकल गए हैं लेकिन अब वह डांस पर एक फिल्म बनाकर अपने पहले प्यार की ओर लौटना चाहते हैं.

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अरशद स्टेज शो के लिए कोरियोग्राफर का काम करते थे. वह नृत्य स्कूल भी चलाते थे और उन्होंने 21 साल की उम्र में इंग्लिश जज डांसिंग प्रतियोगिता जीती थी.

अरशद ने कहा, ‘मैंने किसी को डांस फिल्म का सुंदर आइडिया दिया. चूंकि मैं डांसर रहा हूं, इसलिए मैं जानता हूं कि डांसर क्या होता है. कोई इसपर काम कर रहा है. मैंने अभी बस आइडिया दिया है, एक लेखक अपना काम कर रहा है.’ हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह इस फिल्म का निर्देशन करेंगे.

उल्लेखनीय है कि अरशद ने हाल ही में ‘मुन्नाभाई’, ‘शोर्टकट’ ‘क्रेजी 4’ ‘सलाम नमस्ते’ जैसे कई फिल्मों में अच्छा अभिनय किया है लेकिन ज्यादा नाम उनके सह अभिनेताओं का हुआ.

Advertisement
Advertisement