जानी मानी पार्श्व गायिका आशा भोंसले ने गुजरे जमाने की अभिनेत्री साधना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया है. आशा का आरोप है कि उनकी किराएदार साधना ने खार उपनगर में स्थित उनके बंगले के बगीचे में जाने से उन्हें रोका.
पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
साधना (70) को ‘मेरा साया’, ‘वो कौन थी’ और ‘हम दोनों’ जैसी फिल्मों में अपने बेजोड़ अभिनय के लिए जाना जाता है. वह आशा के मालिकाना हक वाले ‘संगीत’ नामक दो मंजिला बंगले के निचले तल पर रहती हैं.
साधना के अलावा बिल्डर यूसुफ लकड़ावाला दूसरी मंजिल पर जबकि बेबी नाज पहली मंजिल पर रहती हैं. तीनों इमारत में किराए से रहते हैं.
आशा ने सांताक्रुज पुलिस थाने में पिछले माह की गई शिकायत में कहा, ‘साधना सिर्फ निचली मंजिल के परिसर की किराएदार हैं, वह मुझे और मेरे प्रतिनिधियों, नौकरों और एजेंटों की बेरोकटोक और अबाधित आवाजाही को रोककर ‘संगीत’ बंगले की निचली मंजिल से लगे हुए बगीचे पर गलत ढंग से हक जता रही हैं. उनका कहना है कि बगीचा मेरे हक में है.’
78 वर्षीय गायिका ने कहा कि बगीचे पर साधना के दावे को लेकर उन्होंने पुलिस से एक प्राथमिकी दर्ज करने और अभिनेत्री के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. आशा ने शिकायत में कहा, ‘बगीचा उनका कभी नहीं था. इसी तरह उस पर हमेशा मेरा हक रहेगा.’
इसी से जुड़े एक मामले में साधना ने सांताक्रुज थाने में अगस्त 2010 में शिकायत दर्ज कराते हुए लकड़ावाला पर उन्हें मारने की धमकी देने और बंगला खाली करवाने का दबाव डालने का आरोप लगाया था. अभिनेत्री ने यह आरोप भी लगाया था कि लकड़ावाला संपत्ति का पुनर्निर्माण कराना चाहते हैं जिसके कारण वह उन्हें धमका रहे हैं और निचली मंजिल को खाली करने को कर रहे हैं.
लकड़ावाला को नवंबर 2010 में गिरफ्तार किया गया था और एक दिन बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया.
इसके बाद लकड़ावाला ने बांदा्र मजिस्ट्रेट से संपर्क करके कहा कि उन्हें साधना द्वारा झूठे मामले में फंसाया जा रहा है और बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने अभिनेत्री को धमकी देने के आरोपों से इंकार किया.
लकड़ावाला द्वारा साधना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किए जाने के बाद साधना अदालत में पेश हुई साधना को मजिस्ट्रेट ने गत वर्ष अक्तूबर में जमानत दी.